पांच और 15 वर्ष के सभी विद्यार्थियों के आधार की बायोमीट्रिक अपडेट होगी, निदेशालय ने जारी किए आदेश
February 2nd, 2023 | Post by :- | 25 Views

हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में पांच और 15 वर्ष के सभी विद्यार्थियों के आधार की बायोमीट्रिक अपडेट होगी। इसके लिए संस्थानों में आवश्यक बायोमीट्रिक अपडेट शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों और उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा को आदेश जारी किए गए हैं। जारी पत्र के अनुसार पांच और 15 वर्ष के छात्रों के आधार अपडेशन सात और 17 वर्ष पर निर्योग्य (डिसेबल) हो जाएंगे। वर्तमान में पांच वर्ष तक के 5.34 लाख और 15 वर्ष तक के 15.2 लाख विद्यार्थियों के आवश्यक आधार अपडेट लंबित हैं।

सभी संबंधित अधिकारियों को इसके लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने तथा इस कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों को स्थापित करने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि सभी विद्यार्थियों का आधार बायोमीट्रिक अपडेट पूर्ण किया जा सके। इस परियोजना को लागू करने के लिए हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा नोडल एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी। सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को पात्र विद्यार्थियों के आधार अपडेशन के लिए होने वाले शिविरों में सुविधा देने और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।