देहरा : देहरा के नंदपुर भटोली में पौंग डैम में एक 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक चम्बा जिला के भरमौर के वेल्ज क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हरिपुर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को डैम से निकलवाया तथा कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि भरमौर क्षेत्र से गद्दी समुदाय के लोग भेड़-बकरियां लेकर नंदपुर भटोली पहुंचे हैं। उनके साथ उक्त युवक संजीत कुमार उर्फ गिफ्टू भी आया था जोकि आज पौंग डैम में नहाने चला गया और पानी में डूब गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।