EE Main result 2023: जेईई-मेन परीक्षा परिणाम घोषित, 20 परीक्षार्थियों का स्कोर 100 परसेंटाइल
February 7th, 2023
| Post by :- Ajay Saki
| 58 Views
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को जेईई-मेन 2023 परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) के जनवरी संस्करण में 20 प्रतिभागियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है।
इसमें बताया गया कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष थे। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 50 उम्मीदवारों के एनटीए स्कोर को रोक दिया गया है क्योंकि वे जांच के दायरे में हैं।
एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है बल्कि सामान्यीकृत अंक है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा का दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित होगा।
जिन परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, उनमें अभिनीत मजेटी, अमोघ जालान, अपूर्व सामोता, आशिक स्टेनी, बिक्किना अभिनव चौधरी, देशांक प्रताप सिंह, ध्रुव संजय जैन, ज्ञानेश हेमेन्द्र शिंदे, डीवी युगेश, गुलशन कुमार, गुठीकोंडा अभिराम, कौशल विजयवर्गीय, कृष गुप्ता, मयंक सोनी, एनके विश्वजीत, निपुण गोयल, रिषी कालरा, सोहम दास, हर्षुल संजय भाई सुथार और वीसी रेड्डी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।