हिमाचाली सपूत विवेक न्यूजीलैंड में फुटबॉल में दिखाएगा दम
August 5th, 2019 | Post by :- | 219 Views

निकटवर्ती विद्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का हिमाचली सपूत विवेक सितंबर माह में न्यूज़ीलैंड में फुटबाल खेलकर अपना जोहर दिखायेगा।विवेक की माता सरला देवी ने बताया कि हाल ही मेें वेक ओपन फुटबाल टूर्नामेंट के दौरान जम्मू में खेलने गया था जहाँ ओपन टीम में उन्होंने पहले केरल को पहले मैच में हरा दिया । उसके तुरन्त बाद उत्तराखंड और फाइनल में जम्मू को हराकर अपनी टीम के लिए विशेष योगदान दिया। बी पी एल परिवार से सम्बन्ध रखने वाला विवेक अब न्यूज़ीलैंड में अपने देश के साथ ही प्रदेश  का नाम भी ऊंचा करेगा। विवेक के न्यूजीलैंड जाने के बारें में पता चलते ही क्षेत्र भर में खुशी की लहर दौड़ रही है ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।