जाहू : हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज की भकेड़ा पंचायत के गांव बेहड़वीं में पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है। पति-पत्नी की आइजीएमसी शिमला में मौत हुई है। विनोद कुमार हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर लंबागांव में सेवारत था। विनोद और प्रीति की शादी को अभी करीब एक साल हुआ था। दोनों ने साथ में बुधवार रात को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उन दोनों की तबीयत बिगड़ गई। स्वजन को जब दोनों के जहरीला पदार्थ निगलने की बात का पता चला तो वे उन्हें सिविल अस्पताल भोरंज ले गए। तभी उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज हमीरपुर रेफर कर दिया। हमीरपुर मेडिकल कालेज में उनकी नाजुक हालत को देखकर बेहतर उपचार के लिए आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जहां वीरवार देर रात दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि दोनों ने किस कारण आत्महत्या की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।