कांग्रेस के सत्ता में आते ही हिमाचल में विकास कार्य ठप्प, उद्योगों से लेकर संस्थानों पर तालाबंदी : जयराम
February 2nd, 2023 | Post by :- | 55 Views

शिमला : नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य ठप्प होकर रह गए हैं। वर्तमान सरकार के डेढ़ माह के कार्यकाल में ही 2 सीमैंट उद्योगों से लेकर सैंकड़ों संस्थानों पर तालाबंदी की नौबत आ गई है, ऐसे में वर्तमान सरकार की एकमात्र उपलब्धि प्रदेश को तालाबंदी की कगार पर लाकर खड़ा करना है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

कर्ज के नाम पर कोसना पूर्व सरकार को बंद करें, डेढ़ माह के भीतर लिया 1500 करोड़ का ऋण
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को कर्ज के नाम पर पूर्व सरकार को कोसना अब बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह मालूम होना चाहिए कि अब प्रदेश में उनकी सरकार है और डेढ़ माह में वह खुद 1500 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुके हैं, साथ ही 31 मार्च से पहले 1500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज लेने की तैयारी की जा रही है।

केंद्रीय बजट से प्रदेश में रेल विस्तार की संभावना बढ़ी, हर वर्ग को मिली राहत
उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से प्रस्तुत किए गए बजट को समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए राहत प्रदान करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट से हिमाचल प्रदेश में रेल विस्तार की संभावना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर और ऊना-हमीरपुर रेलमार्ग निर्माण की दिशा में प्रगति हुई है तथा प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ को चंडीगढ़ से जोड़ने के प्रयास जारी हैं।

मंडी एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में आगे बढ़े सरकार
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाने की बात कही है. ऐसे में प्रदेश सरकार को मंडी एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में आगे प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को प्रदेश सरकार को जल्द पूरा करना चाहिए। इसी तरह हैलीपोर्ट निर्माण एवं पर्यटन के क्षेत्र में केंद्र की तरफ से मिलने वाली मदद का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से प्रदेश में पर्यटन स्थलों को तलाश कर उन्हें विकसित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हैंडीक्राफ्ट को पर्यटन से जोड़ा जाना चाहिए।

टांडा, हमीरपुर, चम्बा व नाहन में खुलेंगे नर्सिंग काॅलेज 
नेता प्रपितक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट में प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों के साथ नर्सिंग काॅलेज खोलने की बात कही गई है, जिससे टांडा, हमीरपुर, चम्बा व नाहन में नर्सिंग काॅलेज खुलेंगे। इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।