चम्बा : मेडिकल काॅलेज चम्बा में एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की पहचान मीनू देवी (29) पत्नी मंजीत कुमार निवासी गांव बडेरू डाकघर बनीखेत के तौर पर की गई है। मंगलवार शाम को मीनू को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल काॅलेज चम्बा रैफर कर दिया गया। परिजन उसे मेडिकल काॅलेज चम्बा ले आए, जहां बुधवार सुबह 4 बजे महिला ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर आकर परिजनों व मायके पक्ष के बयान दर्ज किए। महिला की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार में जहां खुशियों की तैयारियां चल रही थीं जो पलभर में मातम में बदल गईं। उधर, डीएसपी चम्बा अजय ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।