शिमला : Vikramaditya Singh On Jairam Thakur लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को चुनौती दी है कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत के तहत हिमाचल को क्या दिया, इसे लेकर जयराम ठाकुर को श्वेत पत्र जारी करके प्रदेश की जनता को बताना चाहिए।
सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर लगातार केंद्रीय सहायता मिलने का राग अलाप रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने राज्य को सामान्य तौर पर प्राप्त होने वाली बजट धनराशि के अतिरिक्त कुछ नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उसके अतिरिक्त राज्य की मदद की है तो पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को श्वेत पत्र लाकर बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने राहत कार्यों के लिए क्या दिया है।
विक्रमादित्य की जयराम ठाकुर को सलाह
विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर को सलाह दी कि आपदा की स्थिति में राजनीतिक टिप्पणी करने के बजाए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ खड़ा होना चाहिए। ताकि केंद्र सरकार से राज्य के लिए सहायता राशि प्राप्त की जा सके।
जेसीबी लगाने के संबंध में जयराम ठाकुर द्वारा दिए जा रहे बयान पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यदि कोई भाजपा नेता नि:शुल्क जेसीबी की सुविधा देना चाहता है तो आज सांय पांच बजे तक बता दें। उनकी जेसीबी से बंद सड़कों को खोलने में सहायता मिलेगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।