ड्रग्ज हमारी युवा पीढ़ी को बना रहा नपुंसक, युवाओं को रोको, बोले दानवेंद्र सिंह ए सी सोहन सिटी ने किया केडीसीए कप पर कब्जा #
September 4th, 2023 | Post by :- | 5 Views
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन्न किया गया। केडीसीए के इस टूर्नामेंट कप पर ए सी सोहन सिटी की टीम ने कब्जा जमाया। जबकि श्री कृष्णा क्लब मौहल की टीम रनरअप रही। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दानवेंद्र मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि ए सी सोहन सिटी के प्रमुख एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा व प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर दानवेंद्र सिंह ने कहा कि सिंथेटिक ड्रग हमारी युवा पीढ़ी को नपुंसक बना रही है। उन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा है कि खेलों की ओर ध्यान दें और जो युवा ड्रग्ज की ओर बढ़ता जा रहा है उसे रोको। उन्होंने कहा कि जो युवा खेलों में शरीक होता है वह बुरी संगति में नहीं पड़ता। उन्होंने जानकारी दी कि यह टूर्नामेंट दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था और आज समाप्त हुआ। इस दौरान 122 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और प्रथम व द्वितीय रही टीम को विजेता व उप विजेता ट्रॉफी भी प्रदान की। प्रथम रही टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार का नगद इनाम व द्वितीय टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार का नगद इनाम दिया गया। वहीं विशेष अतिथि सुभाषचंद्र शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों ने इस खेल को एक उत्सव की तरह मनाया। इस अवसर पर केडीसीए के चेयरमैन भारत भूषण आचार्य,महासचिव शिव कपूर सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
बॉक्स
चंद्र शान ने केडीसीए की ट्रॉफी जीतकर अपने पिता सुभाष चंद्र शर्मा को दिया वर्थ डे गिफ्ट
केडीसीए की ट्रॉफी जीतकर ए सी सोहन सिटी की टीम के कैप्टन चंद्र शान शर्मा ने अपने पिता को यह वर्थ डे गिफ्ट दिया है। चंद्र शान प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा के पुत्र हैं और वह इस टीम के कैप्टन थे। जबकि आज सुभाष चंद्र शर्मा का जन्मदिन भी है। गौर रहे कि ए सी सोहन सिटी कंपनी सुभाष चंद्र शर्मा ने अपने पिता के नाम पर निर्मित की है और इसकी ओर से कई कार्य किए जा रहे हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।