सरचू विवाद पर हिमाचल सरकार की नींद खुली
July 31st, 2019 | Post by :- | 262 Views

हिमाचल सीमा के भीतर 35 किलोमीटर तक घुसे लेह और कारगिल कारोबारियों के मामले को लेकर लाहौल-स्पीति हरकत में आ गया है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने सोमवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग कुल्लू के अरण्यपाल को पत्र जारी कर अपने अधिकारियों को शिंकुला और हिमाचल सीमा सरचू भेज कर रिपोर्ट तलब की है। दारचा पंचायत के लोगों का कहना है कि समय रहते दोनों छोर पर जमीन का निशानदेही की जाए।

बैठक में सर्वे ऑफ इंडिया टीम के मेजर जनरल आरपी सेन की अगुवाई में टीम ने विवादित स्थल का दौरा किया था। टीम ने खुलासा किया था कि मानचित्र के मुताबिक वहां के पुलिस की अस्थाई चौकी व कारोबारी हिमाचल सीमा के 17 किमी अंदर घुसे हैं। अब कारगिल के कारोबारी रारिक छिका-जस्कर रूट पर शिंकुला से 35 किमी अंदर आकर कारोबार कर रहे हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।