मंडी : स्नो शू फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किए जा रही 7वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्नोशू चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश स्नोशू एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने बताया कि 27 से 29 दिसम्बर तक जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में राष्ट्रीय स्तरीय स्नो शू चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शिमला के रौनक शर्मा, जिला मंडी के कनव शर्मा व पूजा औश्र जिला बिलासपुर की निशा देवी हिमाचल प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्नोशू प्रतियोगिता में प्रतिभागी स्नो शूज डालकर बर्फ में दौड़ते हैं। इसमें 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन शर्मा जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने जा रहे 7वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्नोशू चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के टीम मैनेजर नियुक्त किए गए हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।