कांगड़ा : कांगड़ा में अर्द्धरात्रि एक मन्यारी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। हालांकि यदि मेन बाजार में बिजली व केबल की तारों का जाल न होता तो नुक्सान कम हो सकता था। जानकारी के मुताबिक रात को लगभग 12.30 बजे काॅलेज रोड से डूंगा बाजार जाने वाली लिंक मार्ग में एक मन्यारी की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान राख हो चुका था। पीड़ित दुकानदार सुभाष ने बताया कि आग से करीब 10 लाख रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने साथ लगती दुकानों को पहले बचाया ताकि आग से कम से कम नुक्सान हो। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
फायर ऑफिसर कांगड़ा मदन लाल ने कहा कि मेन बाजार से अगर घटनास्थल की ओर जाते तो 3-4 मिनट पहले पहुंच सकते थे लेकिन मेन बाजार में बिजली व केबल की तारों का जाल बिछा है जिसकी वजह से गाड़ी को बाजार से लेकर नहीं जाया जा सकता। उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन व बिजली विभाग को इस बारे में अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। विद्युत उपमंडल के एसडीओ संजीव शर्मा ने कहा कि मौके का जायजा लेकर समस्या का हल किया जाएगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।