बीएएमएस और बीएचएमएस की दूसरे राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग 11 दिसंबर से शुरू होगी। इसमें बीएएमएस की 56 और बीएचएमएस की 66 सीटें भरी जाएंगी। अटल एंड रिसर्च मेडिकल विश्वविद्यालय नेरचौक ने इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया है। 11 से 13 दिसंबर तक फीस के साथ आवेदन पत्र भरे जाएंगे। 14 दिसंबर को कंबाइंड स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज शामिल रहेंगे। 15 और 16 दिसंबर को अभ्यर्थियों की ओर से कॉलेजों की च्वाइस भरी जाएगी। 17 दिसंबर को निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिलों के लिए प्रोविजन सीटों का आवंटन किया जाएगा। 19 दिसंबर को सीटों का अंतिम आवंटन होगा। 22 से 24 दिसंबर तक अभ्यर्थी दाखिला ले सकेंगे। मेडिकल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।
इन कॉलेजों में सीटों को भरा जाएगा
राजीव गांधी पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल पपरोला कांगड़ा में बीएएमएस की 11 सीटें भरी जाएंगी। यह सभी सीटें एचपी कोटे से हैं। इनमें अनारक्षित चार, अनुसूचित जाति की एक, अनुसूचित जनजाति की एक, स्वतंत्रता सेनानी की एक, इकनोमेकली वेलफेयर सेक्टर की एक और दिव्यांग कोटे से तीन सीटें भरी जानी हैं। सोलन के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बीएचएमएस की 66 सीटें भरी जानी हैं। इनमें एचपी कोटे से 59 और ऑल इंडिया कोटे से सात सीटें भरी जानी हैं। अभिलाषी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चैलचौक में बीएएमएस की 45 में से एचपी कोट की 26 और ऑल इंडिया कोटे की 19 सीटें भरी जानी हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।