हमीरपुर : विजिलेंस विभाग, जेओए (आईटी) पेपर लीक मामले में लगातार लोगों की गिरफ्तारी कर रहा है। इस मामले में विभाग ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है कि इसमें मुख्य आरोपी उमा आजाद का एक और बेटा शामिल है जो कि एचपीएसएससी का कर्मचारी है। आपको बता दें, अब तक इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से निखिल आजाद, नीरज, अजय शर्मा और तनु शर्मा न्यायिक हिरासत में हैं।
शुक्रवार की रात दो गिरफ्तारियां
पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार देर रात नितिन आजाद और शशि पाल को भी गिरफ्तार कर लिया। नितिन और निखिल दोनों ही उमा आजाद के बेटे हैं। आपको बता दें, उमा आजाद एचपी कर्मचारी चयन आयोग में एक वरिष्ठ सहायक और पेपर लीक के मास्टरमाइंड हैं।
अन्य आरोपी शशि पाल एक दलाल संजीव का भाई है। शशि ने आजाद और खरीदारों के बीच बिचौलिए का काम किया है। विजिलेंस विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आजाद और संजीव से पूछताछ के दौरान नाम सामने आने के बाद शुक्रवार देर रात नितिन आजाद और शशि पाल को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के घर से बरामद हुए सबूत
विभाग ने परीक्षा से एक दिन पहले 24 दिसंबर को उमा आजाद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। दरअसल, विभाग को इस बात की सूचना मिली थी कि एक दलाल ने जेओए (आईटी) परीक्षा के लिए हल किए गए प्रश्न पत्रों को 2.5 लाख रुपये में बेचने की पेशकश की थी। जिसेक बाद विभाग की टीम तुरन्त जांच में जुट गई। इसके बाद गिरफ्तारी के मुख्य आरोपी उमा आजाद के घर से हल किए गए प्रश्नपत्र, 2.5 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।
इस बीच, सतर्कता ब्यूरो ने शुक्रवार को आयोग के पूर्व सचिव तितेंद्र कंवर से पूछताछ जारी रखी। टीम ने उसकी तिजोरी की भी तलाशी की और कई दस्तावेज कब्जे में ले लिए। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राज्य सरकार ने सोमवार को एचपीएसएससी के कामकाज को निलंबित कर दिया था और इसके आसपास आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।
जांच के घेरे में पूरा विभाग
इसमें कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि आयोग ने निष्पक्ष रूप से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया है और इसकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है। डीआईजी जी शिवकुमार की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया जो एचपीएसएससी द्वारा आयोजित पिछली परीक्षाओं की भी जांच करेगी। आपको बता दें, उमा आजाद के घर से जांचे के दौरान जूनियर लेखा परीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटरों की होने वाली परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी बरामद हुए हैं जिसकी वजह विभाग के कई कर्मचारी जांच के घेरे में हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।