मंडी : पास लेने के चक्कर में आमने-सामने टकराईं दो निजी बसें, स्कूली छात्रों समेत 10 जख्मी #news4
December 15th, 2022 | Post by :- | 108 Views

मंडी जिला के तहत आते क्षेत्र पंडार में वीरवार सुबह दो निजी बसों में टक्कर हो गई। हादसे में करीब एक दर्जन सवारियों को चोटें आई हैं। घायलों में कुछ स्कूली छात्र भी हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह निजी बस वीआईपी कोच तत्तापानी से सुंदरनगर व दिवान कोच बस सेगल से निहरी की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों बसें पंडार के समीप पहुंची तो पास लेने के चक्कर में टक्कर हो गई। जिस कारण बस में सवार 10 लोगों सहित कुछ कॉलेज के छात्र घायल हुए हैं।  जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि सभी घायल खतरे से बाहर है। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी दिले राम ने बताया कि हादसे में करीब 10 लोगों को मामूली चोट आई है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।