शिमला : शिमला के समीप बल्देयां के शोल गांव में प्रवासी दंपति की भूस्खलन के कारण मौत हो गई है। इस हादसे ने एक बार फिर लोगों के जख्मों को हरा कर दिया है। पुलिस चौकी मशोबरा के तहत सूचना मिली कि शोल गांव में कंस्ट्रक्शन साइट में काम कर रहा एक दंपति भूस्खलन के कारण दब गया है। पति-पत्नी के शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों की पहचान झालू औरांव (28) पुत्र रांघा औरांव निवासी गांव कैरागानी डाकघर तबेला तहसील चैनपुर जिला घुमला झारखंड व उसकी पत्नी राजकुमारी देवी (21) के रूप में हुई है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि मृतक ठेकेदार हरिओम शर्मा के पास लेबर का काम करते थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।