मंडी के कशौड़ीधार में सेना के हैलीकॉप्टर से पहुंचाई खाद्य सामग्री व दवाइयां
August 24th, 2023 | Post by :- | 7 Views

मंडी : मंडी जिला प्रशासन ने वीरवार को सेना के हैलीकॉप्टर की मदद से जिला के दूरदराज क्षेत्र कशौड़ीधार में खाद्य सामग्री और दवाइयों की खेप भेजी। वीरवार को दोपहर बाद कांगणीधार स्थित हैलीपैड से हेलीकॉप्टर ने खाद्य सामग्री लेकर उड़ान भरी है। कशौड़ीधार में मौसम प्रतिकूल रहने के कारण मंडी से हैलीकॉप्टर से भेजी सामग्री की पहली खेप कारथाच में उतारी गई है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि अगली उड़ान मौसम अनुकूल रहने पर शुक्रवार को होगी। उन्होंने बताया कि पहली उड़ान में खाद्य सामग्री की 15-15 किलोग्राम की 55 किट और दवाइयों के 3 बड़े बाक्स भेजे गए हैं। खाद्य सामग्री की प्रत्येक किट में आटा, चावल, 2 दालें, तेल तथा किचन मसाले शामिल हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।