नयनादेवी : हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में बुधवार को सप्तमी के दिन पंजाब के श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में 1 किलो चांदी का छत्र और माता के सोने के नेत्र अर्पित किए। श्रीनयनादेवी मंदिर में बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि मंदिर न्यास को चढ़ावे रूप में छठे नवरात्र के उपलक्ष्य पर 15 लाख 25 हजार 561 रुपए नकद, सोना 6 ग्राम 200 मिलीग्राम, चांदी 3 किलो 190 ग्राम और विदेशी मुद्रा के रूप में 1 डॉलर यूएसए, 5 यूएई दिराम, 1 डॉलर आस्ट्रेलिया, 1 दिनार कुवैत प्राप्त हुआ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।