शिमला व मंडी जिले में 25 अगस्त को भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
August 24th, 2023 | Post by :- | 10 Views

शिमला : शिमला व मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थान 25 अगस्त को भी बंद रहेंगे। दोनों जिलों के डीसी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। दोनों जिलों में भारी बारिश के अलर्ट और अवरुद्ध सड़कों की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत जिले में 23 और 24 अगस्त को भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की थी। अब 25 अगस्त को भी सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है। वहीं लोगों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील करते हुए नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।