HPSSC: लिपिक भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 1 दिसंबर से, आयोग ने जारी किया शेड्यूल #news4
November 26th, 2022 | Post by :- | 130 Views

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर लिपिक पोस्ट कोड 962 के पदों को भरने के लिए टंकण परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज के सत्यापन की प्रक्रिया एक से तीन दिसंबर तक आयोजित कर रहा है।

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में वर्णित वांछित योग्यता के अनुसार यह दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बारे में अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को अपनी यूजर आईडी से दस्तावेज सत्यापन का कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।