
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को पोस्ट कोड 928 स्टेनोग्राफर के 66 पदों के लिए ली टाइपिंग परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 505 अभ्यर्थियों में से 107 अभ्यर्थी ही टाइपिंग परीक्षा पास कर पाए। वहीं परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की दस्तावेज जांच की प्रक्रिया छह जनवरी 2023 को की जाएगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि टाइपिंग परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।