राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ किन्नौर नीला के रिकांगपिओ में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन सूरत नेगी उपाध्यक्ष प्रदेश वन विकास निगम ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि का किन्नौरी वाद्य यंत्रों से स्वागत किया गया। सूरत नेगी ने उद्यान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि, पशुपालन, आयुर्वेदिक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बह्म कुमारी व विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा लगाई गई प्रदशर्नियों का शुभारंभ कर अवलोकन किया।
सूरत नेगी ने कहा कि किन्नौर महोत्सव के आयोजन के बाद किन्नौर के लोगों को अपने व्यापार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, अब वे किन्नौर में ही अपने उत्पाद को मेले के दौरान विक्रय कर सकते हैं। इस चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव के दौरान किन्नौरी परिदान में सजधज कर सैकड़ों महिलाओं ने महानाटी का प्रदर्शन किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।