अमेरिका में खेली जा रही यूएस ओपन में गुरुवार देर रात वर्ल्ड नंबर-4 रोमानिया की सिमोना हालेप वुमन्स सिंगल्स से बाहर हो गईं। हालेप को 112 रैंक नीचे की अमेरिका की टेलर टाउनसेंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टाउनसेंड ने यह मुकाबला 2-6, 6-3, 7-6 (7/4) से अपने नाम किया। हालेप लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के तीसरे दौर में नहीं पहुंच सकीं। 2017 और 2018 वे पहले ही दौर में हार गईं थी। वे 2016 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं।
वर्ल्ड नंबर एक महिला खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका तीसरे दौर में पहुंच गईं। उन्होंने वर्ल्ड नंबर-53 पोलैंड की मैग्दा लिनेते को 6-2, 6-4 से हराया। ओसाका का अगला मुकाबला 15 साल की अमेरिकी प्लेयर कोको गॉफ से होगा। गॉफ ने हंगरी की टिमिया बाबोस को 6-2, 4-6, 6-4 से हराया।
गॉफ 23 साल बाद राउंड-32 में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी
गॉफ 1996 के बाद राउंड-32 में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 23 साल पहले रूस की अन्ना कुर्निकोवा 15 साल की उम्र में राउंड-32 में पहुंची थीं। तब वे चौथे राउंड में पहुंची थीं। जहां कुर्निकोवा को जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ने हराया था। वह उनका इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा।
क्वितोवा को 82 रैंक नीचे की पेत्कोविच ने हराया
वर्ल्ड नंबर-6 चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को वर्ल्ड नंबर 88 जर्मनी की एंड्रिया पेत्कोविच ने हराया। पेत्कोविच ने यह मुकाबला 6-4, 6-4 से अपने नाम किया। दो बार की विम्बलडन चैम्पियन क्वितोवा 2015 के बाद पहली बार तीसरे दौर में नहीं पहुंच सकीं। दूसरी ओर पेत्कोविच का इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन 2011 में रहा था। तब वह क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं थी।
नडाल तीसरे दौर में पहुंचे, ज्वेरेव भी जीते
वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल तीसरे दौर में पहुंच गए। दूसरे दौर में उनका मैच ऑस्ट्रेलिया के कोकिनास से होना था। कोकिनास चोट के कारण रिटायर हो गए। दूसरी ओर, छठी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव तीसरे दौर में पहुंच गए। उन्होंने दूसरे दौर में अमेरिका के फ्रांसिस टाइफोए को 6-3, 3-6, 6-2, 2-6, 6-3 से हराया। 2016 के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका भी तीसरे दौर में पहुंच गए। उन्होंने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-4, 6-3, 6-7 (3-7), 6-3 से हरा दिया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।