महिला वर्ग की अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हर्षिता राजपूत को हिमाचल प्रदेश की कप्तानी सौंपी गई है। टीम का पहला मुकाबला केरल के त्रिवेंद्रम में सात दिसंबर को दिल्ली के साथ होगा। खेला जाएगा। प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। हर्षिता राजपूत को कप्तान और देवांशी वर्मा को उपकप्तान बनाया गया है।
टीम में वंशिका ठाकुर, अंशिका ठाकुर, रितिका ठाकुर, साक्षी ठाकुर,अनाहिता सिंह, खुशी चौहान, मनीषा रावत, कृतिका कंवर, ईमानी रानी, अंशिता संदल, तविशवाला, तनवी मेहरा और ईशानी दास की जगह दी है। वरुण शर्मा को टीम का कोच और मनीष गुप्ता को सहायक कोच नियुक्त किया गया है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि बीसीसीआई की वुमन अंडर-19 वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है।
हिमाचल टीम के मुकाबले
7 दिसंबर हिमाचल- दिल्ली
8 दिंसबर हिमाचल- उत्तराखंड
10 दिसंबर हिमाचल- राजस्थान
12 दिसंबर हिमाचल- नागालैंड
14 दिसंबर हिमाचल- असम
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।