
हमीरपुर : राष्ट्रीय उच्च मार्ग-103 के तहत हमीरपुर के साथ लगते अमरोह चौक पर सोमवार देर रात सड़क पर चलते एक टैंपो में अचानक आग लग गई। आग से टैंपो का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया है जबकि इसमें लादा गया लाखों रुपए का राशन जलने से बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल नंबर का ये टैंपो पंजाब से राशन लेकर हमीरपुर की तरफ आ रहा था। टैंपो को कुल्लू निवासी सुरेंद्र सिंह चला रहा था। जब टैंपो नादौन से 20 किलोमीटर आगे अमरोह चौक पर पहुंचा तो इसके अगले हिस्से में आग की लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर टैंपो चालक ने टैंपो को बीच सड़क में खड़ा कर दिया और खुद बाहर निकल गया। ड्राइवर ने दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी, जिस पर टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर टैंपो में लगी आग पर काबू पाया और राशन को जलने से बचा लिया। दमकल विभाग के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आग से टैंपो चालक को करीब 50 से 60 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।