शिमला: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल -स्पीति के गोहराम गांव के फौजी की शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार गांव के लांसनायक राजेश कुमार (30) किन्नौर के रिकांगपिओ में मंगलवार को शहीद हो गए। शहीद राजेश अपने पीछे अपनी पत्नी, पांच साल के बेटे और अपनी तीन साल की बेटी को छोड़ गए हैं। शुक्रवार उनकी पार्थिव देह को कुल्लू में आत्म- सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी ।
शहीद की बहन व्यासा ने बताया की लांसनायक राजेश कुमार की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है । शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने डोगरा रेजीमेंट में बतौर लांसनायक राजेश के शहीद होने पर काफी दुख प्रकट किया है। राजेश की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।