लाहौल स्पीत्ति: हिमाचल प्रदेश में इस समय गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। लोग छुट्टियां मनाने के लिए ऐसे वातावरण को पसंद करते है। जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों को हिदायत दें रहे हैं कि ऐसी किसी भी स्थान पर जाओ, जहां पर खतरा हो। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कोकसर में घूमने के लिए आया कपल रविवार से लापता है। इस बारे में उनके साथ आए ड्राइवर ने पुलिस को सूंचित कर दिया है। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए सभी लोग पहाड़ों की ओर आते हैं। लोग छुट्टियां मनाने के लिए ऐसे खिलखिलाते मौसम को पसंद करते हैं।
डी.डी.एम.ए की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार कोकसर में घूमने निकला एक कपल रविवार से लापता है। कपल जिस टैक्सी में घूमने के लिए निकला था, उस टैक्सी ड्राईवर ने पुलिस को सूचित कर दिया है। जहां उस कपल को आखिरी बार देखा गया था, उस जगह पर पूछताछ की जा रही है। रविवार को जब देर शाम तक कपल को नहीं देखा गया तो सर्च आप्रेशन शुरु कर दिया गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।