कुनिहार : कुनिहार-सुबाथू-सोलन मार्ग पर चलते ट्रक का एक्सल टूटने से बड़ा हादसा होने से टल गया। जैसे ही एक्सल टूटा तो ट्रक सड़क के बीचोंबीच खड़ा हो गया। ट्रक का एक्सल टूटने के कारण कुनिहार-सुबाथू-सोलन मार्ग लगभग 3 घंटे अवरुद्ध रहा। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9 बजे अम्बाला से सामान लेकर ट्रक जैसे ही सुबाथू-कुनिहार मार्ग के गंभर पुल के समीप पहुंचने ही वाला था कि अचानक चलते ट्रक का पिछले टायर का एक्सल टूट गया। इस कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। जैसे ही इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को मिली तो उन्होंने जेसीबी से मार्ग को बहाल करने के लिए पहाड़ी की तरफ से मलबे को हटाया ताकि मार्ग को बहाल किया जा सके। ट्रक में सामान होने की वजह से ट्रक सड़क में एक तरफ को झुक गया था। ट्रक चालक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि वह अम्बाला से सामान लेकर धर्मपुर-सुबाथू होकर सायरी जा रहा था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।