हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सदर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदला के गांव कोग में आंगन में खेल रहे दो साल के बच्चे की पिकअप गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई। पिकअप घर के ही आंगन में रेत-बजरी उतारकर वापस जा रही थी। इसी दौरान बच्चे को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कोग गांव में घर के आंगन में खेल रहे आयुष को पिकअप गाड़ी घसीटती हुई ले गई। परिजनों के शोर मचाने पर चालक ने गाड़ी रोकी। इसके बाद चालक पिकअप के साथ मौके से फरार हो गया। गाड़ी उसी घर के आंगन में निर्माण कार्य के लिए रेत-बजरी उतारकर वापस जा रही थी। हादसे के बाद परिजनों ने बच्चे को जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक सुनील कुमार निवासी गांव बंदला जिला बिलासपुर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने की है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।