हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के फतेहपुर में पुलिस चौकी रे के अधीन पंचायत लुठियाल के एक अधेड़ व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी अनुसार पंचायत लुठियाल के गांव लुठियाल का हरबंस लाल (58 ) पुत्र उधो राम अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर खेतों में ही खड़नुमा झुग्गी बनाकर रहता था।
इस झुग्गी में वह बीती रात लकड़ियों को जलाकर खाना बनाकर खाने के बाद सो गया। इसके बाद अचानक खड़नुमा झुग्गी को आग लग गई, जिसमें उसकी जलकर मौत हो गई। झुग्गी में आग लगी देखकर गांव के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।