भरमौर : जंगल की आग से 250 साल पुराना ऐतिहासिक सिद्ध मंदिर जलकर राख #news4
December 20th, 2022 | Post by :- | 49 Views

भरमौर : भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत गरोला के गुवाड गांव के समीप झिकडू जंगल में लगी आग की चपेट में आने से एक ऐतिहासिक प्राचीन सिद्ध मंदिर जलकर राख हो गया। यह मंदिर गांव के समीप एक पहाड़ी पर स्थित था। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से समीप के जंगल में आग लगी हुई है, जिसकी चपेट में आने से लगभग 250 वर्ष पुराना सिद्ध मंदिर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन मंदिर आग की चपेट मे आ गया। पंचायत उपप्रधान शिव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के प्रयास से गांव को तो जलने से बचा लिया गया मगर मंदिर को नहीं बचा सके। गांव वासियों ने रोष जताते हुए कहा कि आग को बुझाने का कोई भी प्रयास वन विभाग की ओर से नहीं किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस सीजन में जंगलों में आग न लगाएं क्योंकि सूखे की स्थिति के कारण आग जल्दी फैलती है जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर करोड़ों की वन संपदा को जला देती है। उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि आग लगाने वाले शरारती तत्वों का पता लगाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।