चम्बा : चम्बा शहर के साथ लगते सरोल, हरिपुर पंचायत में कुत्ते के आंतक से लोग परेशान हैँ। कुत्ते राहगीरों पर अचानक झपटकर उन्हें घायल कर रहे हैं। वीरवार देर शाम के बाद यहां मैडीकल कालेज के 4 प्रशिक्षुओं समेत 5 लोगों को काटा, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को दूसरे क्षेत्रों में भगाया, ताकि दूसरा कोई कुत्ते का शिकार न बने। घटना की सूचना से भयभीत ग्रामीणों ने बच्चों को घरों में बंद कर दिया। इन कुत्तों को पकडऩे के लिए लोग कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। लोगों ने प्रशासन से जल्द शहर व आसपास के क्षेत्रों से लावारिस कुत्तों से छुटकारा दिलाने की मांग की है। उधर, सैनेटरी इंस्पैक्टर नगर परिषद निखिल ने बताया कि इस बारे में जानकारी मिली है। योजनाबद्ध तरीके से आवारा कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को दिक्कत न हो।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।