हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर बड़ी वारदात, PNB का ATM काटकर 10 लाख ले उड़े लुटेरे #news4
November 16th, 2022 | Post by :- | 119 Views

ऊना : हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित पंडोगा में पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को लूटने का मामला सामने आया है। आधी रात हो हुई इस वारदात को अज्ञात युवकों ने अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार एक युवक देर रात एटीएम रूम के अंदर घुसा जबकि दूसरे युवक ने बाहर से एटीएम रूम का शटर बंद कर दिया। वहीं एटीएम रूम के अंदर घुसे युवक ने सबसे पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया, इसके उपरांत लुटेरे एटीएम को कटर से काटने के बाद पैसे निकालकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 10 लाख रुपए थे। सूचना मिलने के बाद एसपी अर्जित सेन सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जिला ऊना सहित पंजाब में भी नाकाबंदी कर दी गई थी। एसपी अर्जित सेन ने कहा कि इस मामले को लेकर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।