मंडी : राजकीय वल्लभ महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कालेज भवन के प्रवेश द्वार के पास 2 युवतियां एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाती दिख रही हैं एक युवती बीच-बचाव कर रही है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि छात्राएं किस वजह से लड़ रही थीं। उधर, कालेज प्राचार्य डा. वाई.पी. शर्मा ने बताया कि मेरे ध्यान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है। बता दें कि कुछ समय पूर्व भी कालेज परिसर में छात्रों के बीच मारपीट हुई थी तथा उससे पहले बस स्टैंड के पास भी 2 छात्र गुटों के बीच मारपीट हुई थी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।