चम्बा : अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आधार कार्ड नहीं बना है तो आपको आधार कार्ड बनाने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के नए आधार कार्ड बनाने पर रोक लगा दी है। नए आधार कार्ड बनाने का काम इसलिए रोका है, ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो और न ही गलत लाभ उठाया जा सके। हालांकि आधार सेवा केंद्र पर आधार कार्ड में अपडेशन का काम चलता रहेगा। 18 से अधिक उम्र के आधार कार्ड धारक जन्मतिथि को छोड़कर अन्य बदलाव करवा सकेंगे। जिले के आधार केंद्रों में फिलहाल 0 से 18 साल तक के बच्चों के नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। पूर्व में आधार कार्ड बनवा चुके लोग अब जन्मतिथि में भी बदलाव के लिए नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि समेत जन्मतिथि प्रमाण पत्र के आधार पर ही संशोधित करवा सकेंगे। 18 से अधिक उम्र का कोई व्यक्ति अभी भी आधार कार्ड से वंचित चल रहा है तो उसे आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होगा जिसकी उच्च स्तरीय जांच के बाद ही अनुमति मिल सकेगी। स्टेट कॉ-आरडिनेट कमेटी बनने तक 18 वर्ष से अधिक आयु के अधार कार्ड नहीं बनेंगे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।