
रिकांगपिओ : किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत कोठी के गांव कश्मीर में इन दिनों तेंदुए ने आतंक मचा कर रखा है। यह तेंदुआ अब तक 2 मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है जबकि लगभग 3 पशुओं काे हमला करके घायल कर चुका है। गांव में तेंदुए के इस तरह घूमने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है तथा ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं। कश्मीर के ग्रामीणों संजीव कुमार, रमेश कुमार, अशोक कुमार, नरेंद्र व नारायण सुख आदि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके गांव में एक खूंखार तेंदुआ घूमता हुआ देखा जा रहा है, जिसके चलते शाम के समय ग्रामीणों का घरों से निकला मुश्किल हो गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।