ऊना : ऊना शहर में प्ले ब्वाय और एस्कॉर्ट कंपनी के पोस्टरों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पोस्टरों में दर्ज नंबर देश की राजधानी दिल्ली में चलते पाए गए। पुलिस पूरे मामले में लोकल लोगों की भूमिका भी जांच कर रही है। साथ ही कुछ लोगों को राडार पर रखा है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है कौन-कौन लोग इस कंपनी के संपर्क में हैं। गौरतलब है कि ऊना शहर में कई जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए थे, जिनमें युवाओं को प्ले ब्वाय और एस्कॉर्ट का काम करके एक दिन में 5 से 10 हजार रुपए कमाने का दावा किया गया था। एस्कॉर्ट कंपनी के नाम पर कई जगहों पर ये पोस्टर चिपकाए गए और इनको कौन चिपकाकर गया, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है। पोस्टरों को देखने के बाद शहर में हड़कंप मच गया और मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने में जुटी हुई है, ताकि ऊना शहर से जुडऩे वाला लिंक मिल सके। मामले को लेकर डीएसपी अंकित शर्मा का कहना है कि पुलिस के पास सूचना पहुंची थी। नंबरों की पड़ताल की गई थी, जो दिल्ली में चलते पाए गए हैं। फिलहाल अभी तक इसमें कोई लोकल लिंक नहीं मिला है और इस पर पूरी नजर पुलिस द्वारा रखी जा रही है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।