स्पिति के सगनम गांव के युवा नवांग टशी ने आईआईटी JEE एडवांस में आल ओवर इंडिया एसटी कैटेगरी में 335 अंकों साथ पेपर किया क्वालीफाई , नवांग टशी ने अपने इस उपलब्धि का सारा श्रय अपने माता अंगरूप डोलमा पिता नीमा गिअपो व अध्यापकों को दिया है , नवांग टशी स्पिति से तीसरा छात्र है जिसने इस कैटेगरी में क्वालीफाई किया है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।