धर्मशाला : मैक्लोडगंज में लगने वाला टियालू मेला इस बार 23 सितंबर से आयोजित हो रहा है। टियालू मेले का शुभारंभ नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओंकार नैहरिया करेंगे। 25 सितंबर को कुश्ती में मुख्य अतिथि के रूप में तिब्बतन निर्वासित सरकार में प्रधानमंत्री पेंपा छेरिंग मौजूद रहेंगे।
विदेशी कलाकार करेंगे शिरकत
26 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय तिब्बतीन और नेपाली कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध संगीत लोक गायक कमल नैहरिया अपनी मधुर आवाज में लोगों का मनोरंजन करेंगे। यह निर्णय टियालू मेला कमेटी की बैठक में लिया गया।
मेला कमेटी की बैठक अध्यक्ष दिनेश कपूर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मेले की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कमेटियों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि दुकानों के लिए 21 सितंबर को स्थान आवंटन किया जाएंगे और 25 सितंबर को दंगल 1:00 बजे शुरू कर दिया जाएगा।
टियालू मेला कमेटी मैक्लोडगंज के प्रेस सचिव महिंद्र पाल ने बताया कि गठित कमेटियों में मेला स्थल दुकानों के लिए गठित कमेटी में कर्म चंद, नरेंद्र पठानिया, करतार पठानीय , नवजीवन शर्मा, कृष्णा महादेव, महेंद्र पाल,अशोक शर्मा शामिल हैं।
स्वागत कमेटी में संपूर्ण सदस्य गण शामिल हैं
कुश्ती कमेटी में परसराम , किशोरी लाल, करमचंद, विक्रमजीत, पुरुषोत्तम चंद शामिल है। जबकि स्वागत कमेटी में संपूर्ण सदस्य गण शामिल हैं। धन संग्रह कमेटी में ओंकार नैहरिया , दिनेश कपूर ,महेंद्र पाल, नरेंद्र पठानिया, निर्मल सिंह, करतारचंद, परसराम, करमचंद, किशोरी लाल, महेंद्र कपूर शामिल हैं।
सांस्कृतिक संध्या और सभा स्थल कमेटी में ओंकार सिंह नैहरिया, दिनेश कपूर, विकास नैहरिया, अशोक शर्मा, करतारचंद, विनोद बरसैण ,और विकास नैहरिया शामिल हैं। सामग्री संग्रह कमेटी महेंद्र कपूर एवं निर्मल सिंह, जलपान कमेटी में मूलराज शर्मा, सोनू, आशीष कपूर, अरुण बरसैण, पुरुषोत्तम चंद शामिल हैं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।