धर्मशाला कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 जुलाई से शुरू #news4
July 5th, 2022 | Post by :- | 124 Views

धर्मशाला : 5 जुलाई से कॉलेज खुल गए हैं। राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री महाविद्यालय धर्मशाला में 11 जुलाई से सभी संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय की वैबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी। एक अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं बीसीए और बीबीए में एडमिशन ऑफलाइन रहेगी, जिसके लिए जल्द ही प्रोस्पैक्टस मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा पीजी में प्रवेश के लिए भी एडमिशन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होगी। धर्मशाला कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. राजेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय अपने संबंधित विषयों के कम्बीनेशन का पूर्ण ध्यान रखें। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से सावधानीपूर्वक विकल्प चुनने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी के लिए छात्र धर्मशाला महाविद्यालय की वैबसाइट देख सकते हैं।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।