
करसोग : मंडी जिले के उपमंडल करसोग में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर खनेयोल बगड़ा के समीप बगेल मोड़ के पास देर शाम एक तेज रफ्तार गाड़ी ने अधेड़ व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं वाहन चालक रात के अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान भोला दत्त (44) पुत्र इंद्र शरण निवासी गांव चट्ठा, डाकघर खनेयोल बगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।