Vastu Tips For Office : दफ्तर में इस दिशा में बैठे, पीठ के पीछे ठोस दीवार का होना आवश्यक है
January 7th, 2023 | Post by :- | 37 Views

Vastu Tips For Office : कार्य स्थल पर बैठने की उचित दिशा से काम काज में वृद्धि होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर या ऑफिस में वास्तु दोष है तो इसका प्रभाव आपके काम की प्रगति पर पड़ता है। आए दिन छोटी छोटी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। वास्तु दोष होने पर घर में नकारात्मक उर्जा का फैलाव तेजी से होता है। इसका प्रभाव  आपके काम काज और आफिस पर पड़ता है। आइये जानते है वास्तु के अनुसार, ऑफिस में किस दिशा में बैठे।

1.ऑफिस का मुंह उत्तर या पूर्व में खुले तो वास्तु की दृष्टि से यह सही होता है।
2.ऑफिस के प्रमुख या मालिक के बैठने की जगह पर पीठ के पीछे ठोस दीवार का होना आवश्यक है। खिड़की बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
3.ऑफिस टेबल पर जरूरी फाइलों और पुस्तकों को दाईं ओर रखें। लाल और काले कलर की चीजें न रखें।
4.ऑफिस में   गलियारे की सीध में बैठना भी शुभ नहीं होता।
5.जो लोग मार्केटिंग और सेल्स क्षेत्र के हैं, उन्हें उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बैठना चाहिए ताकि सक्रियता आए।
6.मैनेजर, डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव्स को दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या ऑफिस के पश्चिमी कोने में बैठना चाहिए।
7.एकाउंटिंग पेशेवरों को काम पर दक्षिण-पूर्व कोने में बैठना चाहिए और धन में वृद्धि के लिए उत्तर-पूर्व दिशा का सामना करना चाहिए।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।