App पर GST बिल ‘अपलोड’ करने से मिलेगा 1 करोड़ रुपए तक का नकद इनाम! जानिए क्या-क्या देनी होगी जानकारी
August 20th, 2023
| Post by :- Ajay Saki
| 0 Views
Mera Bill Mera Adhikar : आम लोगों को जल्द ही एक मोबाइल ऐप पर जीएसटी (GST) चालान अपलोड करने के लिए इनाम मिल सकता है। सरकार बहुप्रतीक्षित ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना जल्द शुरू करने जा रही है। इसके तहत लकी ड्रॉ में 1 करोड़ रुपए तक का इनाम मिलेगा।
मामले से परिचित दो अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि चालान प्रोत्साहन योजना के तहत खुदरा या थोक विक्रेता से मिले बिल (इनवॉइस) ऐप पर ‘अपलोड’ करने वाले लोगों को मासिक/त्रैमासिक 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का नकद पुरस्कार दिया जा सकता है।
‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों मंच पर उपलब्ध होगा। ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का जीएसटीआईएन, इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और कर राशि की जानकारी होनी चाहिए।
एक अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य 200 रुपए होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसे जल्द जारी किया जा सकता है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।