नाहन : चाइल्ड लाइन सिरमौर द्वारा बाल अधिकार सप्ताह 14 नवंबर से 20 नवंबर तक मनाया जा रहा है। जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन सुमित्रा शर्मा ने बताया कि सिरमौर टीम द्वारा नाहन, पांवटा साहिब, संगडाह, कालाअंब तथा शिलाई में स्टेक होल्डर्स, बच्चों तथा अभिभावकों के साथ विभिन प्रकार की गतिविधियां की जा रही है। जिसका शीर्षक बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करना, मुसीबत में उनकी मदद करना तथा चाइल्ड लाइन के बारे में जागरूक करना है। सोमवार की शुरूआत राजकीय कन्या माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के चार अधिकारों (जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार तथा सहभागिता के अधिकार ) पर पेंटिंग कंपीटीशन करवाया गया। जिसमें 28 लड़कियों ने भाग लिया, जो छटी से लेकर 11वी. कक्षाओं से थी। बच्चों को चाइल्ड लाइन द्वारा पहले बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा सभी बच्चों द्वारा बाल अधिकारों पर पेंटिंग बनाई गई।
प्रतियोगिता में इन्हें मिला पुरस्कार
जिसमें जूनियर ग्रुप से गुंजन प्रथम, भाविका दूसरे तथा वंशिका तीसरे स्थान पर रही। सीनियर ग्रुप में मनस्वी प्रथम, प्रियांशी दूसरे तथा अंजली तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को चाइल्ड लाइन द्वारा प्रधानाचार्या मीरा बंसल द्वारा पुरुस्कार दिए गए। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में चाइल्ड टीम से समन्वयक सुमित्रा शर्मा, टीम सदस्य रामलाल, ड्राइंग टीचर शबनम तथा निर्णायक समिति में प्रवक्ता हुकम सिंह व सीमा रहे। बच्चों द्वारा इस प्रतियोगिता को बहुत रोचक और जानकारीपूर्ण बताया गया। प्रधानाचार्या द्वारा भी बच्चों को उनके टैलेंट के लिए उनका आभार व्यक्त किया और भविष्य में और सुधार हेतु उनका मार्गदर्शन किया गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।