घुमारवीं में सीर खड्ड पुल से छलांग कर युवक ने की आत्महत्या #news4
November 26th, 2022 | Post by :- | 65 Views

घुमारवीं : बिलासपुर जिले के घुमारवीं में शनिवार सुबह सीर खड्ड पुल से एक प्रवासी युवक द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान ओंकार (37) पुत्र मलकांत निवासी कंदरपुर जिला बंदायू (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक पेंटर का काम करता था तथा काफी समय से बड्डू में किराए के कमरे में रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे वह काम के लिए जा रहा था कि अचानक पुल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।