News4Kullu : थाना भुंतर के अंतर्गत परगानू गांव में किराए के मकान में अविनाश कौर निवासी राजपुरा पंजाब के रूप में पहचानी गई एक महिला की लाश मिली है। गले पर गला घोंटने के निशान हैं। पुलिस जानकारी के अनुसार उसका पति जय सिंह 22 नवंबर को कमरे से चला गया और उसने मकान मालिक से कहा कि वह घर जा रहा है l उसने कहा कि पत्नी पहले ही जा चुकी है और 4-5 दिनों के बाद वापस आएगी। जब आज वार्ड सदस्य की मौजूदगी में उन्होंने कमरा खोला तो कमरे में शव मिला और पुलिस को सूचना दी l थाना भुंतर में आईपीसी की धारा 302 के मामला दर्ज किया जा रहा है l आरोपितों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं महिला का शव मिलने से भुंतर एरिया में सनसनी फैल गई है जिसकी पुष्टि एसपी गुरदेव शर्मा ने की है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।