पांवटा साहिब : पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 पर राजबन के समीप हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक पर सवार होकर राजबन अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन को बाइक को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। युवक घायलावस्था में सड़क के बीचोंबीच पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने जैसे ही युवक को देखा तो उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान अमन कुमार (28) निवासी राजबन, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। हादसा बीती देर रात पेश आया है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाइवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।