चम्बा के सुकरेठा में आग की भेंट चढ़ा मकान, बेघर हुआ परिवार #news4
October 25th, 2022 | Post by :- | 84 Views

चम्बा : चम्बा जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत झुलाड़ा के गांव सुकरेठा निवासी ओम प्रकाश के घर बीती रात अचानक आग लग गई। इसके चलते घर में रखा सामान पूरी तरह से नष्ट हो  गया। गनीमत यह रही कि उक्त मकान के साथ लगते अन्य मकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया अन्यथा परिणाम और भी गंभीर हो सकते थे। हालांकि आग से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10000 रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। वहीं परिवार ने गुहार लगाई है कि प्रशासन द्वारा मकान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और साथ ही आग से नष्ट हुए सामान का भी उचित मुआवजा दिया जाए। पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार आग से हुए नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर ली है और जिला प्रशासन के माध्यम से भी उक्त परिवार की हरसंभव सहायता उपलब्ध करने की अपील की है। प्रभावित परिवार के लोगों के ठहरने की व्यवस्था उनके रिश्तेदार के घर में करवाई गई है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।