Kullu Car Accident: कुल्लू में पर्यटकों से भरी कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, हादसे में एक की मौत; पांच घायल
June 3rd, 2023 | Post by :- | 168 Views

बंजार: राष्ट्रीय राजमार्ग-305 औट-लुहरी-सैंज मार्ग पर जालोड़ा के पास पर्यटकों से भरी कार खाई में जा गिरी जिसमें एक पर्यटक महिला की मौत हो गई जबकि चालक समेत पांच पर्यटक घायल हो गए हैं। शव की पहचान गजला नजरीन पत्नी मोहम्मद आफिज निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट कार नंबर डीएल-14सीएफ-2048 राष्ट्रीय राजमार्ग में जलोडा नाला के पास दुर्घटनागस्त होकर करीब 100 मीटर खाई में गिरने के कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

जलोड़ी पास से घियागी की तरफ आ रहा थी कार

यह कार जलोड़ी पास से घियागी की तरफ आ रहा थी जिसमें चालक समेत छह पर्यटक सवार थे। घटना की सूचना मिलते हुए पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु कर दिया। जिसके चलते मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और घायलों को बंजार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया है।

घायलों की हुई पहचान

इस घटना में कार चालक 29 साल गौरव पुत्र केवल सहानी निवासी इंद्रापूरम गाजीयावा, 26 वर्षीय मोनिका हाफिज पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी निवासी पोरिसा आफिस उतम नगर नियर नवादा सुखी राम पार्क नई दिल्ली, 30 वर्षीय ऐनफ पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी निवासी पोरिसा आफिस उतम नगर नियर नवादा सुखी राम पार्क नई दिल्ली, 27 वर्षीय पोरिया पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी निवासी पोरिसा आफिस उतम नगर नियर नवादा सुखी राम पार्क नई दिल्ली, फैसल पुत्री मोहम्मद हाफिज सिदगी निवासी पोरिसा आफिस उतम नगर नियर नवादा सुखी राम पार्क नई दिल्ली घायल हो गए हैं।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया। दुर्घटना में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई है जबकि पांच पर्यटक घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करनी आरंभ कर दी है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे [email protected] पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।