लाखों लोगों की आस्था का केंद्र बन चुके हिमानी चामुंडा मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु रात को भी सफर कर सकते हैं। हिमानी चामुंडा को जाने वाला रास्ता अब सोलर लाइटों से जगमगा उठा है। हिमानी चामुंडा के रास्ते में 101 सोलर लाइट लगाई जा रही हैं। 80 लाइटें लग चुकी हैं। यह लाइटें इंसाफ संस्था पालमपुर के माध्यम से जनमय सहयोग से लगी हैं। इसमें जिला उपायुक्त ने मंजूरी दी थी। इन लाइटों के लगने से श्रद्धालुओं को अब सुविधा मिलेगी। लाइटों के लगने से अब मंदिर को जाने वाले श्रद्धालु रात में भी सफर कर सकते हैं।
मार्च से 15 अक्तूबर तक खुलने वाले माता के मंदिर के लिए गर्मी के मौसम में कई लोग रात को ही मंदिर के लिए सफर शुरू करते थे, लेकिन पहाड़ी और जंगली रास्ता होने के कारण रास्ते में कोई भी हादसा हो सकता था। खास कर जंगली जानवरों का भय बना रहता है। इससे कई बार लोग आधे रास्ते में भी डेरा डाल देते हैं। अब इन सोलर लाइटों के लगने से मंदिर का पूरा रास्ता जगमगा उठा है। इससे लोग मंदिर का कभी भी सफर कर सकते हैं। मंदिर को जाने वाले लोग सुबह या शाम को ही रुख करते हैं।
पालमपुर के पूर्व विधायक एवं इंसाफ संस्था के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि हिमानी चामुंडा के रास्ते में सोलर लाइटें लगाने का उन्होंने बीड़ा उठाया था। इसके लिए दानी सज्जनों के साथ मिल कर इसे जनमय सहयोग के माध्यम से काम को पूरा किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन लाइटों की मंजूरी दी थी। जिसे जिला उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल और भवारना के बीडीओ रहे संकल्प गौतम के सहयोग से इस काम को सिरे चढ़ाया गया। संवाद
जनमय सहयोग से लाइटों को मिली थी मंजूरी : उपायुक्त
जिला उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि हिमानी चामुंडा में लगने वाली लाइटों का काम जनमय सहयोग में मंजूर किया गया था। इस मद में लगने वाले पैसे को इंसाफ संस्था ने जमा करवाया था। जिसके बाद इन लाइटों को मंजूरी दी गई। कहा कि इन लाइटों के लगने से लोगों को काफी सुविधा होगी।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे news4himachal@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।